
झाँसी। गुरसरांय थाना क्षेत्र के ग्राम भस्नेह में बीती देर शाम एक दर्दनाक हादसे में 70 वर्षीय वृद्ध किसान की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान हरदयाल पुत्र (पिता का नाम उपलब्ध नहीं) के रूप में हुई है। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई, जबकि मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।
मृतक के बेटे राजू ने बताया कि बुधवार शाम को उनके पिता खेत की रखवाली के लिए घर से निकले थे, लेकिन रातभर घर नहीं लौटे। परिजनों ने उनकी काफी तलाश की। आधी रात के बाद तालाब के किनारे पिता के कपड़े, चप्पल और खड़ी मोटरसाइकिल मिली, लेकिन उनका पता नहीं चला।
गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने तालाब में शव उतराता देखा तो तुरंत इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

राजू ने आशंका जताई कि संभवतः उनके पिता शौच के लिए तालाब किनारे गए होंगे और पैर फिसलने से पानी में गिर गए, जिससे उनकी डूबकर मौत हो गई।
गांव के लोगों ने बताया कि हरदयाल मेहनती और सरल स्वभाव के किसान थे, जिनकी अचानक मौत से पूरा गांव स्तब्ध है। पुलिस ने घटना को हादसा मानते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े : Jhansi : नहाने के दौरान नदी में डूबा से किशोर, चार घंटे बाद बरामद हुआ शव