Jhansi : नहाने के दौरान नदी में डूबा से किशोर, चार घंटे बाद बरामद हुआ शव

Jhansi News : झाँसी में लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम धायपुरा में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 16 वर्षीय किशोर की पानी में डूबकर मौत हो गई। नहाने के दौरान पैर फिसलने से किशोर तेज धारा में बह गया, जिसके बाद करीब चार घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद उसका शव बरामद किया गया। इस घटना से पूरे परिवार और गांव में मातम छा गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक किशोर की पहचान नैतिक गुप्ता पुत्र अखिलेश गुप्ता निवासी ग्राम धायपुरा के रूप में हुई है। बताया जाता है कि सुबह वह रोज की तरह गांव के पास बने रिपटे (पुलिया) पर नहाने गया था। हाल के दिनों में हुई बारिश के कारण पास से बह रही कुडार नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया था, और रिपटे पर लगभग आठ फीट पानी भरा हुआ था।

नहाते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और वह तेज बहाव वाले पानी में गिर पड़ा। गहरे पानी और तेज धारा के कारण नैतिक खुद को बचा नहीं सका और डूब गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। तुरंत ही घटना की सूचना पुलिस और तहसील प्रशासन को दी गई।

सूचना मिलते ही लहचूरा पुलिस मौके पर पहुँची और गोताखोरों को बुलाकर रेस्क्यू अभियान शुरू कराया। चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने मृतक का शव पानी से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

नैतिक की मौत की खबर मिलते ही परिवार के सदस्य रो-रोकर बेहाल हो गए। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों के अनुसार, नैतिक चंचल और हंसमुख स्वभाव का था और पढ़ाई में भी अच्छा था। उसके अचानक चले जाने से परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बारिश के मौसम में नदियों और तालाबों में नहाने से बचें, क्योंकि जल स्तर और बहाव अचानक खतरनाक हो सकता है।

यह भी पढ़े : Jammu Kashmir Cloudburst : किश्वतवाड़ में फटा बादल, मची तबाही! 10 लोगों की मौत, 17 घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल