बुलंदशहर : ताश की गड्डी से नोटों, जुआ खेलने का वीडियो वायरल; पुलिस पर खड़े हो रहें सवाल!

बुलंदशहर : जिले के औरंगाबाद थाना क्षेत्र में ताश की गड्डी के साथ नोटों को लगाते हुए जुए का खेल खेला जा रहा है। मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसके बाद हड़कंप मचा है। पुलिस मामले से अनभिज्ञ बनी हुई है।

जानकारी के जुए का खेल रोजाना दोपहर से देर रात तक चलता है। जहां दूर-दराज के बड़े-बड़े जुआरी जुआ खेलने पहुँचते हैं। हार जीत की बाजी में नोटों की बड़ी रकम लगाई जाती है। बड़े स्तर पर जुआ चलने के बावजूद भी पुलिस कार्रवाई करने में सुस्त है। इसी से स्थानीय लोगों के मन में पुलिस की मंशा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

जुआ खेलते लोगों का प्रसारित हो रहा वायरल वीडियो जनपद बुलन्दशहर के औरंगाबाद थाना क्षेत्र के अज़ीज़ाबाद का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप है। बुलन्दशहर के औरंगाबाद थाना पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में लोगों की एक बड़ी भीड़ चारों तरफ से घेरा बनाए दिखाई दे रही है, जिसमें बीच में दरी पर नोट व ताश के पत्ते रखकर कुछ लोग हार-जीत के दांव लगाते दिखाई व सुनाई दे रहे हैं।

दावा किया जा रहा है कि इसी तरह रोजाना दोपहर से देर रात तक जुआरियों की एक बड़ी पैंठ एकत्र होकर जुआ खेलने आती है। ना तो गस्त करती हुई पुलिस आज तक इन्हें देख पाई है, ना ही किसी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कोई कार्रवाई की है। हालांकि घटना का वीडियो प्रसारित होने के बाद अब बुलन्दशहर पुलिस की कार्यशैली पर लगा प्रश्न चिन्ह और वायरल वीडियो पर पुलिस किस तरह की कार्रवाई करेगी ये देखने लायक होगा।

यह भी पढ़े : कुत्ते को मारने को नहीं कह रहें..! सुप्रीम कोर्ट के 3 जजों की बेंच ने सुरक्षित रखा फैसला, कहा- विवाद न करें, समाधान निकालें

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें