गाजियाबाद : स्वतंत्रता दिवस से पहले ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान, पुलिस ने किया रेलवे स्टेशन, मॉल, होटल व सार्वजनिक स्थानों का निरीक्षण

गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड के आदेश पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में नगर जोन कप्तान धवल जायसवाल के नेतृत्व में एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी द्वारा सिंघम स्टाइल में ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान चलाया गया। स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए चेकिंग अभियान का खुद नेतृत्व करते हुए मौके पर नजर आए।

हालांकि एसीपी रितेश त्रिपाठी द्वारा उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशन में रेलवे स्टेशन पर बारीकी से निरीक्षण किया गया वही मॉल में भी ताबड़तोड़ चेकिंग की गई, होटल के रजिस्टर भी चेक किए गए, मेट्रो स्टेशन पर भी चेकिंग अभियान चलाया गया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कमिश्नरेट पुलिस पूरे अलर्ट मोड पर नजर आई है। जानकारी के अनुसार बता दे की स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए पुलिस किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरत रही और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जहां पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड़ और एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी खुद सड़कों पर उतरकर निरीक्षण कर रहे हैं।

वही जोन कप्तान खुद पुलिस बल का नेतृत्व करते हुए सार्वजनिक स्थान और भीड़भाड़ वाली जगह का भी निरीक्षण करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी द्वारा रेलवे स्टेशन पर गहनता के साथ निरीक्षण किया गया। यहां तक की पैसेंजर से भी पूछताछ की गई और उनके आधार कार्ड भी चेक किए गए। इसी बीच एसीपी द्वारा होटल्स, मॉल मेट्रो स्टेशन पर भी चेकिंग की गई। होटल में ग्राहकों से पूछताछ की गई तो वही रजिस्टर भी चेक किए गए, यानी की सुरक्षा में किसी तरह की भी कमी ना हो इसी को ध्यान में रखते हुए मॉल और मेट्रो स्टेशन पर भी पूछताछ करते हुए चेकिंग अभियान चलाया गया।

डॉग स्क्वायड और स्टेशन पर आरपीएफ व सीआरपीएफ के जवानों के साथ पुलिस सड़कों पर उतरकर बेहतर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए सुरक्षा को और बेहतर करते हुए दिखाई दे रही है। पुलिस की कार्यप्रणाली से जनता में भी सुरक्षा की भावना बेहतर नजर आ रही है और लोग पुलिस कार्यप्रणाली की जमकर प्रशंसा रहे हैं।

देहात में भी देहात कप्तान सुरेंद्रनाथ तिवारी के आदेश पर एसीपी मसूरी लिपि नगायच मुरादनगर समस्त क्षेत्र में, एसीपी प्रियाश्री पाल वेव सिटी, क्रोसिंग समस्त क्षेत्र में, एसीपी सिद्धार्थ गौतम लोनी-ट्रोनिका सिटी क्षेत्र में, एसीपी अमित सक्सेना मोदीनगर-निवाड़ी-भोजपुर क्षेत्र में थाना प्रभारियो के साथ चेकिंग अभियान चलाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं, यानी की स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा को मजबूत किया गया है। और चप्पे चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर दिखाई दे रही है।

यह भी पढ़े : कुत्ते को मारने को नहीं कह रहें..! सुप्रीम कोर्ट के 3 जजों की बेंच ने सुरक्षित रखा फैसला, कहा- विवाद न करें, समाधान निकालें

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें