आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से 20 फीट नीचे गिरी बोलेरो, 6 लोग घायल

लखनऊ। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चौपला कट पाइंट के पास गाजीपुर से दिल्ली जा रही बोलेरो कार सुबह करीब आठ बजे अनियंत्रित होकर 20 फीट नीचे सर्विस रोड पर जा गिरी। जिसमें कार सवार छह लोग घायल हो गए।

गनीमत रही कि सभी लोग बाल-बाल बच गए। बोलेरो को चालक फैसल खान पुत्र मजार खान निवासी मिर्चा थाना दिलदार नगर गाजीपुर चला रहा था। चौपला कट पाइंट के पास कार की रफ्तार अधिक होने व बारिश के कारण अनियंत्रित हो गई और किनारे लगी जाली को तोड़कर नीचे जा गिरी।

सड़क से निकल रहे लोगों ने मौके पर पहुंचकर मदद की। यूपीडा के सहायक सुरक्षा अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा व चौबिया थानाध्यक्ष महेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और घायल चालक फैसल खान के साथ मुजम्मिल खान पुत्र अकबर खान निवासी जगुना थाना दिलदार नगर गाजीपुर, अशरफ खान पुत्र हैदर खान निवासी उपरोक्त, कामरान खान पुत्र मुस्तबा खान निवासी देवैधा थाना जमनिया गाजीपुर, तनवीर खान पुत्र एजाज खान व कामरान खान पुत्र मोहम्मद खान निवासी जगुना थाना दिलदार नगर गाजीपुर को निकाला गया और उन्हें उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में भर्ती कराया गया।

कार की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटा थी। कार सवार सीट बेल्ट लगाए थे। यह सभी लोग बुधवार की रात्रि आठ बजे गाजीपुर से चले थे और दिल्ली अपने परिवार के सदस्यों से मिलने जा रहे थे।

यह भी पढ़े : कुत्ते को मारने को नहीं कह रहें..! सुप्रीम कोर्ट के 3 जजों की बेंच ने सुरक्षित रखा फैसला, कहा- विवाद न करें, समाधान निकालें

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें