
लखनऊ : बहराइच के राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज महाराज सुहेलदेव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में बिना कोई निर्माण कार्य सामग्री भेजे और खरीदे बिना ही 17.51 करोड़ की धनराशि राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड के अधिकारियों के साथ मिलकर हड़पने के चार आरोपियों को ईओडब्ल्यू ने राजधानी से गिरफ्तार कर लिया।
ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र श्यामनाथ सिंह निवासी. ग्राम कोठवल कला पो. मझारातौकली थाना फखरपुर, बहराइच, मेराज अहमद पुत्र गुलाम नवी निवासी दरगाह शरीफ,घोसियाना थाना दरगाह शरीफ बहराइच, प्रांशू श्रीवास्तव पुत्र राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव निवासी. रायपुर राजा थाना कोतवाली देहात, बहराइच व निजामुद्दीन पुत्र अब्दुल सनद निवासी तिवारीपुरवा चफरिथ थाना रिसिया बहराइच ने राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज महाराज सुहेलदेव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से सम्बन्धित आपूर्ति आदेश एवं कैश बाउचर से करोड़ों की धनराशि हड़प ली।
ईओडब्ल्यू के अधिकारियों के अनुसार इस मामले में अभी और आरोपी पकड़े जायेंगे। पकड़े गये आरोपियों ने किसी भी प्रकार की कोई भवन निर्माण सामाग्री निर्माण कार्यस्थल पर न तो भेजी और न ही खरीदी लेकिन 17.51 करोड़ का गबन कर लिया।
ये भी पढ़ें: झाँसी : स्वतंत्रता दिवस से पूर्व सघन चेकिंग अभियान, 52 चालान काटे गए
झाँसी : पुलिस ने निकाली “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत भव्य तिरंगा रैली