
लखनऊ : मध्यॉचल विद्युत वितरण निगम लि. में वितरण ट्रांसफार्मर की मरम्मत अनुरक्षण पर एक दिवसीय क्षमता विकास कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लि., मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लि., इंडियन इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (आईईईएमए) के संयुक्त तत्वाधान में परिवर्तक मरम्मत कार्यशाला का आयोजन किया गया।
क्षमता विकास कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य,के तहत विद्युत व्यवस्था के सुधार के लिए संचालित विभिन्न सुधारात्मक कार्यक्रमों के अंतर्गत, ट्रांसफॉर्मर अनुरक्षण कार्य में कार्मिकों एवं अभियंताओं को नवीनतम तकनीकों, उन्नत कार्य प्रणालियों और व्यावहारिक अनुभवों से अवगत कराना था। इसके साथ ही, कार्य के दौरान उत्पन्न तकनीकी समस्याओं का समाधान आपसी संवाद और अनुभव-साझा के माध्यम से करना भी इस कार्यक्रम का उद्देश्य था।
कार्यक्रम के विभिन्न तकनीकी सत्रों में भारत में इलेक्ट्रिकल और औद्योगिक इलेक्ट्रॉनिक्स और संबद्ध उपकरणों के निर्माताओं के शीर्ष संघ (आईईईएमए) के आमंत्रित विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों को ट्रांसफॉर्मरों की मरम्मत से पूर्व परीक्षण, मूल कारण की पहचान एवं क्षति के आकलन, मरम्मत के दौरान ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बिंदुओं तथा मरम्मत उपरांत गुणवत्ता सुनिश्चितता, परीक्षण, अनुपालन एवं नवीन परीक्षण मानकों के पालन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
ये भी पढ़ें: झाँसी : स्वतंत्रता दिवस से पूर्व सघन चेकिंग अभियान, 52 चालान काटे गए
झाँसी : पुलिस ने निकाली “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत भव्य तिरंगा रैली