कासगंज: गंगा में नहाते समय 16 वर्षीय किशोर की डूबकर मौत, परिवार में मचा कोहराम

कासगंज : कोतवाली सोरों क्षेत्र में 16 वर्षीय किशोर की गंगा के पानी में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। वहीं पुलिस ने मृतक किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किशोर की मौत के बाद उसके परिवार में मातम छा गया।

बताया जाता है कि कासगंज जिले के थाना सोरों क्षेत्र के तारापुर नसीरपुर गांव का रहने वाला 16 वर्षीय प्रवेंद्र पुत्र लालमन यादव अपने दोस्तों के साथ गाँव के बाहर खेतों में भरे गंगा के बाढ़ के पानी में नहाने गया था। तभी उसका गहरे पानी में पैर फिसल गया और वह डूब गया। गोताखोरों ने किशोर को बाहर निकाला। पुलिस ने एम्बुलेंस से किशोर को इलाज के लिए सोरों सीएचसी में भर्ती कराया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

किशोर की मौत से पूरे परिवार में चीख-पुकार मच गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: झाँसी : स्वतंत्रता दिवस से पूर्व सघन चेकिंग अभियान, 52 चालान काटे गए

झाँसी : पुलिस ने निकाली “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत भव्य तिरंगा रैली

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें