
जालौन : सफाई कर्मचारी के पैर पर रोडवेज बस का पहिया चढ़ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसके परिवार को सूचना दी और उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी नाजुक हालत देखते हुए मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।
शहर के मोहल्ला उमरारखेड़ा निवासी रमेश पुत्र ताराचंद उम्र 45 वर्ष मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजी विभाग में सफाई कर्मचारी हैं। वह सफाई करके अपने घर जा रहे थे। जब वह झांसी रोड स्थित चौधरी चरण सिंह स्कूल के पास पहुंचे, तभी मंगलवार की देर शाम सामने से आ रही बस के चालक ने उनके पैर पर बस का पहिया चढ़ा दिया।
इससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े। वहां से गुजर रहे लोगों ने उनके परिवार को सूचना दी और उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।
ये भी पढ़ें: झाँसी : स्वतंत्रता दिवस से पूर्व सघन चेकिंग अभियान, 52 चालान काटे गए
झाँसी : पुलिस ने निकाली “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत भव्य तिरंगा रैली










