
लखनऊ : गोरखपुर स्थित गोरखा वार मेमोरियल के उच्चीकरण एवं संग्रहालय के निर्माण हेतु इंडियन मिलिट्री स्टेशन, गोरखपुर एवं उत्तर प्रदेश संग्रहालय निदेशालय, संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश के मध्य आज जयवीर सिंह, मंत्री, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग, उत्तर प्रदेश की गरिमामयी उपस्थिति में उनके शासकीय आवास पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गये।
इस मौके पर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि इंडियन मिलिट्री स्टेशन, गोरखपुर में संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा गोरखा वार मेमोरियल के उच्चीकरण एवं संग्रहालय का निर्माण करा कर इसे आम जनमानस को सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि गोरखा वार मेमोरियल भारतीय सेना के अप्रतिम शौर्य एवं देश की रक्षा में किए गए बलिदान का द्योतक है। संस्कृति विभाग इसे अपने संसाधनों से उच्चीकरण करा कर वहां एक भव्य संग्रहालय का निर्माण कराया जाएगा।
समझौता ज्ञापन पर इंडियन मिलिट्री स्टेशन की ओर से ब्रिगेडियर एमएसबैंस एवं संस्कृति विभाग की ओर से डा. सृष्टि धवन, निदेशक, उत्तर प्रदेश संग्रहालय निदेशालय द्वारा हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर कुलपति, भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय की प्रोफेसर मांडवी सिंह एवं विशेष सचिव, संस्कृति विभाग, संजय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें: झाँसी : स्वतंत्रता दिवस से पूर्व सघन चेकिंग अभियान, 52 चालान काटे गए
झाँसी : पुलिस ने निकाली “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत भव्य तिरंगा रैली












