
जोधपुर : 79वें स्वाधीनता दिवस समारोह के लिए तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। बुधवार को आयोजित फुल ड्रेस रिहर्सल में संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की भूमिका निभाते हुए सर्किट हाउस प्रांगण में तिरंगा फहराया और महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद राजस्थान सशस्त्र बल (आरएसी) की एक कंपनी ने प्लाटून कमांडर नितेश के नेतृत्व में उन्हें सलामी दी।

रिहर्सल के दौरान पूरे समारोह का अभ्यास किया गया, जिसमें परेड, गार्ड ऑफ ऑनर और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शामिल रहीं। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल, पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि : झंडारोहण के बाद डॉ. सिंह गौरव पथ स्थित शहीद स्मारक पहुंचीं, जहां उन्होंने पुष्पचक्र अर्पित कर अमर शहीदों को नमन किया और विजिटर्स बुक में संदेश लिखकर शहीद सैनिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी 15 अगस्त को यहां श्रद्धांजलि देंगे।
स्टेडियम में सलामी की रिहर्सल : रिहर्सल क्रम में डॉ. सिंह बरकतुल्लाह खान स्टेडियम भी पहुंचीं, जहां उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। यहां एक हजार से अधिक स्कूली बच्चे पिछले 15 दिनों से अभ्यास कर रहे हैं। इस मौके पर वायु सेना के हेलीकॉप्टर ने पुष्प वर्षा कर माहौल को देशभक्ति से भर दिया।
कमियों पर सुधार : कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि रिहर्सल में सामने आई कुछ कमियों को सुधारने के निर्देश दिए गए हैं और 15 अगस्त तक सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। इस बार मेहरानगढ़ पर होने वाले ड्रोन शो में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की विशेष झलक भी देखने को मिलेगी।