
Kanpur Murder : कानपुर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। स्कूल के चौकीदार की हत्या कर दी गई। उसका धड़ चारपाई पर पड़ा था और सिर कटा हुआ जमीन पर था। इससे इलाके में सनसनी फैल गई है।
चकेरी थानाक्षेत्र के श्याम नगर स्थित मैरी जीसस स्कूल करीब एक साल से बंद है। इसमें गोविंदनगर के 11 ब्लाक निवासी 60 वर्षीय रामप्रसाद चौकीदार थे। वह डेढ़ महीने पहले ही नौकरी करने आया था।बुधवार सुबह केयरटेकर ने स्कूल पहुंचकर गेट खुलवाने की कोशिश की, चौकीदार के जवाब न देने पर अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने गेट तोड़कर अंदर पहुंची तो चौकीदार के धड़ चारपाई पर पड़ा था, जबकि काट हुआ सिर जमीन पर पड़ा था।
यह भी पढ़े : फतेहपुर मकबरा विवाद : मायावती के बयान पर भड़के AIMIM नेता, कहा- खामोश रहिए, झूठी हमदर्दी नहीं चाहिए..!