
गुरसहायगंज, कन्नौज। कस्बा के वार्ड नंबर 3 कबीर नगर के सभासद उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी गीता देवी ने अपने निकटतम प्रत्याशी पूजा को 252 वोटो से करारी शिकस्त देकर विजय हासिल। भाजपा प्रत्याशी जीत पर भाजपाइयों ने जमकर जश्न मनाया।
वार्ड नंबर 3 सभासद आशा देवी का निधन हो जाने से यह सीट खाली चल रही थी इस पर 11 अगस्त को मतदान हुआ और आज बुधवार को मतगणना हुई। मतगणना में भाजपा प्रत्याशी को 493 वोट मिले जबकि पूजा देवी को 241 वोट मिले। अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 252 वोट से करारी शिकस्त देकर भाजपा प्रत्याशी ने विजय हासिल की। वहीं करीब 50 मत निरस्त किए गए।
भाजपा प्रत्याशी की जीत पर चेयरमैन प्रतिनिधि मयंक गुप्ता, बुन्देलखण्ड क्षेत्रीय मंत्री देवेंद्र देव, सभासद पति शिवा गुप्ता, विपिन चौरसिया, जीतू गुप्ता आदि भाजपा नेताओं ने बधाई दी और फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
यह भी पढ़े : Suresh Raina : अवैध सट्टेबाजी एप में फंसे क्रिकेटर सुरेश रैना, ED कर रही है पूछताछ










