
सीतापुर। जिले की कोतवाली सिधौली में तैनात एक दरोगा पर एक युवक को पीटने का आरोप लगा है। युवक को मरणासन्न हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।
जसवंतपुर निवासी सत्यपाल यादव (26) पुत्र सोबरन की जाफरीपुरवा में परचून की दुकान है। वह रात में दुकान में सो रहे थे। चचेरे भाई अमित यादव ने बताया कि सत्यपाल दुकान में सो रहे थे। भण्डिया चौकी इंचार्ज मणिकांत श्रीवास्तव गस्त कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सत्यपाल को जगाकर पूछताछ की।
आरोप है कि उसे बहुत मारा गया।
इसके बाद दरोगा मौके से चले गए। सत्यपाल को पिटाई में गंभीर चोटें आईं। इसके बाद परिजनों को मामले की जानकारी रात 3 बजे हुई। वह सत्यपाल को रात में सीएचसी सिधौली लाये।
वहां से सुबह 9 बजे मरणासन्न हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहां उनकी मौत हो गई। परिजनों में घटना को लेकर आक्रोश है।
यह भी पढ़े : Azamgarh : पूरा स्कूल ही निकला फर्जी! 25 टीचर भी फर्जी, खुलासा हुआ तो DM का सिर भी चकराया