लखीमपुर खीरी : पहले दी भद्दी-भद्दी गालियां, फिर लाठी-डंडों से की पति-पत्नी की पिटाई, जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दी, केस दर्ज

लखीमपुर खीरी। जिले में पलिया नगर के मोहल्ला माहीगिरान प्रथम में मंगलवार शाम एक पुराने पारिवारिक विवाद ने उग्र रूप ले लिया। आरोप है कि विपक्षीगण ने पहले भद्दी-भद्दी गालियां दीं, फिर लाठी-डंडों से पति-पत्नी की पिटाई की और जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दी। घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल है।

कोतवाली पलिया में दर्ज तहरीर के अनुसार, प्रार्थी राजू पुत्र चुन्ना निवासी मोहम्मद माहीगिरान-1, पलिया कलां ने बताया कि 12 अगस्त 2025 की शाम करीब 7 बजे विपक्षी दिलशाद पुत्र जैनुल आब्दीन (निवासी अभयपुर, थाना धौरहरा, फिलहाल माहीगिरान प्रथम, पलिया कलां), इस्लाम अली, सनी पुत्रगण रहमत अली, और कुलसुम पत्नी रहमत अली, उसके दरवाजे पर पहुंचे और पुरानी रंजिश को लेकर अपशब्द कहना शुरू कर दिया।

राजू ने आरोप लगाया कि गाली-गलौज सुन उसकी पत्नी बाहर आई तो आरोपियों ने उसे भी नहीं बख्शा और दोनों के साथ मारपीट की। पीड़ित के मुताबिक, आरोपियों का हमला इतना अचानक था कि वह बचाव भी नहीं कर पाए। इसी दौरान शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हुए, जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए।

राजू ने बताया कि इससे एक दिन पहले भी ये लोग उसके साथ मारपीट कर चुके हैं, जिसकी शिकायत उसने की थी, लेकिन विवाद शांत नहीं हुआ। पीड़ित पक्ष का कहना है कि आरोपी लगातार दबाव बनाने और डराने की कोशिश कर रहे हैं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर उपनिरीक्षक प्रेम नारायण को जांच सौंपी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी आरोपियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और सबूत मिलने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, इन दोनों परिवारों के बीच लंबे समय से जमीन और पारिवारिक मामलों को लेकर विवाद चला आ रहा है, जो समय-समय पर हिंसक झड़पों में बदल जाता है। इस बार मामला इतना बढ़ गया कि पति-पत्नी दोनों को अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराना पड़ा।

पुलिस ने पीड़ित को सुरक्षा का आश्वासन दिया है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात कही है।

यह भी पढ़े : मूक बधिर युवती के साथ गैंगरेप! CCTV में हैवानों से बचने के लिए भागती दिखी, पुलिस ने मुठभेड़ में दोनों आरोपी गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल