
बलरामपुर। कोतवाली देहात अंतर्गत गोंडा रोड पर मूक बधिर युवती के साथ गैंगरेप के दोनों अभियुक्तों ने पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि सोमवार की रात हुए इस घटना के दोनों आरोपी अंकुर वर्मा पुत्र चरण देव तथा हर्षित पांडे पुत्र प्रयाग दत्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है।

घटना सोमवार के रात की बताई जाती है ।एक विकलांग लड़की उम्र लगभग 21 वर्ष सोमवार को अपने घर से मामा के घर शाम को सात बजे निकली थी ।देर तक जब घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने काफी तलाशने के बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।पुलिस ने परिजन की सूचना पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।पुलिस जब हरकत में आई और रास्ते में पुलिस अधीक्षक आवास की सीसीटीवी फुटेज जांच की गई तो एक लड़की सड़क पर भागते हुए दिखाई पड़ी।

सड़क पर कुछ गाड़ियों की आवाजाही भी दिखाई पड़ी।घटना गोंडा रोड की है जहां कई अधिकारियों के आवास है।कुछ समय बाद पुलिस को लड़की अस्त व्यस्त हालत में बहादुरपुर पुलिस चौंकी से कुछ दूरी पर एक खेत में मिली।पुलिस के अनुसार लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टरों ने रेप होने की पुष्टि की।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़े : दिल्ली की सड़कों में अब नहीं होगा आवारा कुत्तों का आतंक! SC के आदेश के बाद MCD बना रहा खास प्लान