
झांसी : रेलवे ने बुंदेलखंड के बेरोजगार युवाओं को सुनहरा मौका दिया है। झांसी रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले बुंदेलखंड के 46 रेलवे स्टेशनों पर टिकट बुकिंग एजेंट नियुक्त होंगे। इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। 46 रेलवे स्टेशनों के लिए 250 आवेदन आए हैं। प्रक्रिया जारी है। जल्द ही इन स्टेशनों पर टिकट बुकिंग एजेंट नियुक्त कर दिए जाएंगे।
उत्तर मध्य रेलवे के एनएसजी-4, एनएसजी-5 और एनएसजी-6 श्रेणी के स्टेशनों के लिए टिकट बुकिंग एजेंट नियुक्त किए जाएंगे। इसके लिए आवेदन पत्र मांगे गए थे, जिसकी अंतिम तिथि 2 जुलाई 2025 थी। 46 रेलवे स्टेशनों के लिए 250 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, जिनकी जांच जारी है। इन स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट प्रणाली से टिकट बेचने वाले कमीशन एजेंट रखे जाएंगे। इनका चयन तीन वर्षों के लिए होगा, जिन्हें स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट का नाम दिया जाएगा।
मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे झांसी के अनुसार, एक जुलाई 2025 को मंडल रेल कार्यालय में फॉर्म बांटे गए थे। आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क 1180 रुपए जमा करना होता था, जो रेलवे बुकिंग कार्यालय में जमा किया गया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कार्यालय में रसीद जमा कर फार्म प्राप्त किए गए, जिनमें सभी नियम व शर्तें उम्मीदवार को दी गईं। ये नियम और शर्तें उत्तर मध्य रेलवे की वेबसाइट पर भी अपलोड की गई थीं।
दस हजार रुपये वापसी योग्य बयाना
आवेदन फार्म का मूल्य 1180 रुपए था। वापसी योग्य बयाना राशि एनएसजी-4 के लिए दस हजार रुपये, एनएसजी-5 के लिए पांच हजार और एनएसजी-6 के लिए दो हजार रुपए का डिमांड ड्राफ्ट था, जो राष्ट्रीयकृत या अधिसूचित बैंक से जारी किया गया था। डिमांड ड्राफ्ट वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे झांसी के पक्ष में था। 2 जुलाई 2025 तक सीलबंद लिफाफे वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, एनसीआर झांसी कार्यालय में जमा किए गए। लिफाफे पर आवेदक का नाम, पता और स्टेशन का नाम लिखा गया था।
इन स्टेशनों पर नियुक्त किए जाएंगे एजेंट
उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले निम्नलिखित स्टेशन एनएसजी-4, एनएसजी-5 और एनएसजी-6 श्रेणी में शामिल हैं: दतिया, डबरा, उरई, ईशानगर, निवाड़ी, पुखराया, खरगापुर, टीकमगढ़, आटा, भरतकूप, चौराह, जौरा, अलापुर, जाखलौन, खेरार जंक्शन, खोह, मातनपुर, पामा, पतारा, आगासौद, अनंतपेठ, आंतरी, भुआ, बिजौली, बिजरौठा, बुड़पुरा, बरीपुरा, चरखारी, चितहरी, डिगवाही, घुटई, हेतमपुर, करारी, करोंदा, माताटीला, मलासा, नंदखास, परौना, रसूलपुर गोगामऊ, सांक, सरसोकी, सिकरौदा कंवारी, सिथौली, ऊसरगांव, दरियागंज, बामौर गांव, दैलवारा।
हर यात्री से हो सकती है कमाई
रेलवे ने बताया कि एजेंटों को कमीशन मिलेगा। चुने गए अभ्यर्थियों को हर यात्री टिकट पर दो रुपये और मासिक सीजन टिकट पर पांच रुपए की दर से कमीशन मिलेगा। एजेंटों को तीन साल के लिए नियुक्त किया जाएगा। यदि काम संतोषजनक रहा तो कार्यकाल बढ़ाया जाएगा। यदि लापरवाही पाई गई तो उन्हें हटाया जा सकता है।
टिकट बेचने पर जेटीबीएस को मिलेगा कमीशन
चयनित आवेदकों को रेलवे मानकों के अनुसार टर्मिनल उपकरण, CPU, की-बोर्ड, प्रिंटर और नेटवर्क पैनल पर खर्च वहन करना होगा। टिकट बिक्री पर जेटीबीएस को कमीशन दिया जाएगा।
इनका कहना है
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा ने बताया कि चयनित स्टेशनों पर जेटीबीएस की तैनाती की जाएगी। प्रक्रिया जारी है। टिकट बुकिंग एजेंट के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए थे।
ये भी पढ़ें: सीतापुर : संदना गौशाला में गौवंश की दयनीय स्थिति, प्रशासन ने शुरू की जांच
गाजियाबाद : एसीपी प्रियाश्री पाल की सख्ती पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, एक घायल