कासगंज : मिर्गी के दौरे से पानी में गिरा 15 वर्षीय किशोर, गंभीर हालत में रेफर किया गया

कासगंज : गंगा के तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का कहर जारी है। मंगलवार की सुबह बाढ़ का हाल देखने गए एक 15 वर्षीय किशोर को मिर्गी का दौरा पड़ा। किशोर पानी में गिर गया। स्थानीय लोगों ने किशोर को बाहर निकाला और उपचार के लिए गंजडुंडवारा सीएचसी में भर्ती कराया। वहां से उसे जिला अस्पताल भेजा गया। चिकित्सकों ने किशोर की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

बस्तर गांव निवासी 15 वर्षीय भगवान सिंह पुत्र रामरतन मंगलवार को सुबह 11:30 बजे सुन्नगढ़ी थाना के पीछे बाढ़ का पानी देखने गया था। पानी देखकर उसे मिर्गी का दौरा पड़ा और वह चलते-चलते पानी में गिर कर डूबने लगा। स्थानीय लोगों ने उसे पानी से निकाल कर गंजडुंडवारा सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल भेजा। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने भी किशोर की अत्यंत गंभीर हालत को देखते हुए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।

ये भी पढ़ें: सीतापुर : संदना गौशाला में गौवंश की दयनीय स्थिति, प्रशासन ने शुरू की जांच

गाजियाबाद : एसीपी प्रियाश्री पाल की सख्ती पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, एक घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल