झांसी : बिरयानी और फल वाले के बीच सड़क पर भयंकर झड़प, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

झांसी : शहर के नवाबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार को सड़क किनारे ऐसा बवाल मचा कि देखने वालों की आंखें फटी रह गईं। बंसी वेज बिरयानी के ठेले और उसके सामने फल बेचने वाले शनि के बीच मामूली कहासुनी पलक झपकते ही ‘महायुद्ध’ में बदल गई।

मामला दुकान के बाहर लगे बोर्ड को रास्ते से हटाने को लेकर शुरू हुआ। पहले कुछ मिनट तक दोनों में तीखी बहस हुई, लेकिन देखते ही देखते बात हाथापाई तक पहुँच गई। लात-घूंसे चलने लगे, और फिर करछुल, झरिया और प्लास्टिक की बाल्टी तक ‘हथियार’ में बदल गए। दोनों ने एक-दूसरे पर टूट-तोड़कर वार किए, जबकि दुकान का सामान हवा में उड़ता रहा।

राहगीर इस हंगामे को देखकर हैरान रह गए, लेकिन बीच-बचाव करने के बजाय तमाशा देखते रहे। किसी ने इस पूरे वाकये को मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने वीडियो संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: सीतापुर : संदना गौशाला में गौवंश की दयनीय स्थिति, प्रशासन ने शुरू की जांच

गाजियाबाद : एसीपी प्रियाश्री पाल की सख्ती पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, एक घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें