
बुलंदशहर,गुलावठी: अचानक मालखाने में लगी आग के मामले में पुलिस को तीन महीने बाद रिपोर्ट दर्ज करने की याद आई है। 7 मई की घटना की पुलिस ने 11 अगस्त 2025 को रिपोर्ट दर्ज की है। इस रिपोर्ट में चौंकाने वाली बात दर्ज कराई गई है कि मालखाने में लगी आग की घटना को किसी शरारती तत्व द्वारा अंजाम दिया गया, जबकि घटना वाले दिन पुलिस ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कही थी। यह रिपोर्ट कांस्टेबल अरुण कुमार ने दर्ज कराई है।
रिपोर्ट के मुताबिक आग में कई वर्षों के माल मुकदमाती जलकर क्षतिग्रस्त हो गए। तीन महीने के बाद अचानक मालखाने में लगी आग की रिपोर्ट दर्ज होने और उससे दो दिन पहले ही गुलावठी से एसएचओ का ट्रांसफर होने के कारण लोग इसे जोड़कर चर्चा कर रहे हैं।
शरारती तत्व कैसे पहुंच गए कोतवाली तक
7 मई को गुलावठी कोतवाली के मालखाने में लगी आग ने पूरे शहर को हिला दिया था। अब रिपोर्ट होने के बाद यह सवाल भी खड़ा हो गया है कि कोतवाली के मालखाने तक शरारती तत्व कैसे पहुंच गए और पुलिस से कैसे बच गए।
अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 326 जी तथा सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 व 4 के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें: सीतापुर : संदना गौशाला में गौवंश की दयनीय स्थिति, प्रशासन ने शुरू की जांच
गाजियाबाद : एसीपी प्रियाश्री पाल की सख्ती पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, एक घायल