
महराजगंज : जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा जनहित के मुद्दों पर हमेशा नई पहल कर विभागों के बारे में जानकारी प्राप्त की जाती है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। इसी क्रम में सर्वप्रथम जनपद के बिजली विभाग की एक ऑनलाइन बैठक आयोजित कर उपभोक्ताओं से विभाग के सुधार के लिए सुझाव और शिकायतें मांगी गईं, जिसमें मात्र 1 घंटे में 102 लोगों ने जिलाधिकारी को विभाग की कमियों और खूबियों के बारे में बताया। उसी क्रम में, एक जेई के खिलाफ कई लोगों द्वारा शिकायत किए जाने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की गई।
इसके उपरांत, जिलाधिकारी के नेतृत्व में बीते दिनों बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से एनआईसी भवन में ऑनलाइन जनसुनवाई कार्यक्रम ‘ई-चौपाल’ आयोजित किया गया। इसमें जनपद भर के अभिभावक प्राथमिक शिक्षा के सुधार के लिए अपनी-अपनी बातें रख रहे थे कि अचानक टीवी स्क्रीन पर अश्लील वीडियो चलने लगा। इसे लेकर चर्चा है कि यह कृत्य सरकार की छवि खराब करने की साजिश हो सकता है। यह भी कयास लगाया जा रहा है कि पूर्व में बिजली विभाग की ऑनलाइन जनसुनवाई के दौरान की गई शिकायतों पर जेई के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद, कहीं शिक्षा विभाग की शिकायतें भी सरेआम न हो जाएं, इस डर से किसी ने यह हरकत की। अब यह संयोग है या किसी की सोची-समझी चाल, यह गंभीर मामला अबूझ पहेली बना हुआ है।
उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा के कार्यभार ग्रहण करने के बाद से प्रतिदिन जनता दर्शन कार्यक्रम में जिले के कोने-कोने से फरियादी अपनी पीड़ा लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचते हैं। उनके मार्गदर्शन में जिले के अधिकारी और कर्मचारी भी कार्य को आगे बढ़ाने में सहयोग कर रहे हैं। खरीफ सीजन में किसानों को आसानी से यूरिया उपलब्ध कराने के प्रयासों की मंडलायुक्त गोरखपुर ने भी तारीफ की।
पहली बार सोहगीबरवा में बैठी महापंचायत
महाराजगंज जनपद के रूप में अस्तित्व में आने के 36 साल बाद, अति सुदूरवर्ती ग्राम सभा सोहगीबरवा जिसे टापू कहा जाता है, क्योंकि यहां जाने के लिए नेपाल या बिहार से होकर गुजरना पड़ता है में पहली बार जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अगुवाई में महापंचायत बैठी। इसमें मुख्यालय स्थित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष शामिल हुए। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और जिन मामलों का संबंध जिस विभाग से था, उनका तत्काल निस्तारण किया गया। इसकी प्रशंसा सरकारी कर्मचारियों से लेकर ग्रामीणों ने भी की।
ये भी पढ़ें: सीतापुर : संदना गौशाला में गौवंश की दयनीय स्थिति, प्रशासन ने शुरू की जांच
गाजियाबाद : एसीपी प्रियाश्री पाल की सख्ती पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, एक घायल