
जालौन : शहर के चुर्खी बाईपास चौराहा स्थित घनी बस्ती में शराब का ठेका खुला होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसे हटाने की मांग को लेकर सभासद उमेन्द्र यादव के नेतृत्व में महिलाएं डोली, पूनम, पूजा देवी, ममता, सुनीता, उर्मिला देवी, शिवकुमार सिंह, किरण, मु. जाकिर, राजाबाबू, अमित गौतम सहित दर्जनों लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे।
उन्होंने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपते हुए बताया कि शराब ठेके पर बैठने वाले शराबी लोगों का आना-जाना मुश्किल बना रहे हैं। ठेके के आसपास मार्केट है, जहां महिलाएं और लड़कियां खरीदारी के लिए जाती हैं, लेकिन शराबी उनसे छीटाकशी करते हैं। क्षेत्रवासियों ने इस समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन से शराब का ठेका हटाने की मांग की है।
ये भी पढ़ें: सीतापुर : संदना गौशाला में गौवंश की दयनीय स्थिति, प्रशासन ने शुरू की जांच
गाजियाबाद : एसीपी प्रियाश्री पाल की सख्ती पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, एक घायल