
बस्ती : सैलून में काम करने मलेशिया गए नगर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी संदीप कुमार अज्ञात कारणों से जेल में बंद हैं। 05 अगस्त के बाद से परिजनों का उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया है। उनका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है। सूत्रों के मुताबिक वीजा से जुड़े किसी मामले में उन्हें जेल भेजा गया है।
सोमवार को संदीप की पत्नी व परिजनों ने डीएम के प्रशासनिक अधिकारी से मिलकर प्रार्थना पत्र दिया और संदीप की सकुशल वापसी के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की। डीएम को दिए प्रार्थना पत्र में पत्नी सोनी ने कहा कि उनके पति ही घर में इकलौते कमाने वाले हैं। वे नगर थाना क्षेत्र के नगर कस्बा निवासी संदीप पुत्र मक्खन के बुलाने पर नाई का काम करने वीजा पर मलेशिया गए थे। 05 अगस्त के बाद से उनसे कोई बात नहीं हो रही है। पता चला है कि मलेशिया के प्रशासन ने उन्हें जेल में डाल दिया है।
सोनी ने कहा कि हमारा पूरा परिवार अनहोनी की आशंका से ग्रसित है और भुखमरी के कगार पर है।
ये भी पढ़ें: सीतापुर : संदना गौशाला में गौवंश की दयनीय स्थिति, प्रशासन ने शुरू की जांच
गाजियाबाद : एसीपी प्रियाश्री पाल की सख्ती पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, एक घायल