
बस्ती: अपना सर्वस्व बलिदान कर देश को आज़ादी दिलाने वाले अमर शहीदों की स्मृति में मंगलवार को पूर्व विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दयाराम चौधरी के नेतृत्व में गनेशपुर नगर पंचायत क्षेत्र के चौरवा से शंकर नगर तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा में बड़ी संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक शामिल हुए।
यात्रा के समापन के बाद भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की अपार सफलता ने सिद्ध कर दिया है कि देश का नेतृत्व सबल हाथों में है। उन्होंने कहा कि देश की आज़ादी के बाद से ही पड़ोसी पाकिस्तान आए दिन तनाव की स्थिति पैदा करने के साथ ही आतंकवाद को संरक्षण दे रहा है। भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के द्वारा पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया है। उन्होंने अपील की कि स्वाधीनता दिवस का पर्व उल्लास के साथ मनाएं और अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को याद करें।
तिरंगा यात्रा में मुख्य रूप से अरविंद श्रीवास्तव, ओम जी पांडेय, नरेंद्र कुमार वर्मा, प्रकाश निषाद, दुर्गेश चौबे, भूपेंद्र, दुक्खी चौधरी, आशीष चौधरी, राम बहादुर वर्मा, चंद्रभान, अभिषेक, विकास चौधरी, दुर्गा प्रसाद, रजनीश वर्मा, महेंद्र, लालचंद चौधरी, मोहम्मद आरिफ के साथ ही बड़ी संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक शामिल रहे।
ये भी पढ़ें: सीतापुर : संदना गौशाला में गौवंश की दयनीय स्थिति, प्रशासन ने शुरू की जांच
गाजियाबाद : एसीपी प्रियाश्री पाल की सख्ती पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, एक घायल












