
गोंडलामऊ,सीतापुर : विकास खंड गोंडलामऊ की ग्राम सभा संदना की गौशाला में गौवंश की स्थिति चिंताजनक हो गई है। गौशाला में संरक्षित गायें भूख और बीमारी से पीड़ित हैं। एक वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि टीन शेड के नीचे मरणासन्न पड़ी गायों की आंखें कौवे नोच रहे हैं।
गौशाला की देखभाल के नाम पर केवल कागजी कार्रवाई की जा रही है। प्रधान और केयरटेकर सिर्फ मासिक मानदेय लेने तक सीमित हैं। चारे के भुगतान की औपचारिकता पूरी की जा रही है, लेकिन गायों की वास्तविक देखभाल नहीं हो रही। वहीं, दसा विकास खंड गोंडलामऊ क्षेत्र की सभी 26 गौशालाओं की है।
वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया। एडीओ पंचायत और पशु चिकित्साधिकारी आलोक शुक्ला मौके पर पहुंचे। निरीक्षण में एक बछड़ा मृत मिला, जो तीन दिन से बीमार था। पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि 3-4 बीमार गौवंश को अलग स्थान पर शिफ्ट कर उनका उपचार शुरू किया गया है।
सीडीओ प्रणता ऐश्वर्या ने कहा कि गोंडलामऊ एडीओ पंचायत को तत्काल गौशाला का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला स्तर से भी एक कर्मचारी जांच के लिए भेजा जाएगा। बीडीओ गोंडलामऊ संदीप कुमार से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन वे फोन नहीं उठा रहे हैं।