
मुरादाबाद। थाना डिलारी क्षेत्र के गांव चटकाली में देर रात गश्त के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। बाढ़ के तेज बहाव में थाना डिलारी में तैनात सिपाही मोनू बह गया। करीब सात घंटे से गोताखोर और पुलिस टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला जानकारी के अनुसार 2018 बैच का जवान था मोनू, जो गाजियाबाद का निवासी है, देर रात लेपर्ड पर ड्यूटी कर रहा था। करीब 3 बजे मछुआरों ने सूचना दी कि उन्होंने नदी में मछली पकड़ने के लिए जाल डाला है।
सिपाही मोनू मौके पर पहुंचा और जाल हटाने की कोशिश करने लगा। इस दौरान पैर फिसलने से वह बाढ़ के तेज बहाव में गिर पड़ा और देखते ही देखते लापता हो गया हादसे की खबर मिलते ही थाना डिलारी समेत आस-पास के थानों की पुलिस, वरिष्ठ अधिकारी और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई।

स्थानीय गोताखोर, पुलिस बल और एसडीआरएफ की मदद से मोनू की तलाश शुरू हुई, जो देर रात से लगातार जारी है। तेज बहाव और गहराई के कारण रेस्क्यू में दिक्कतें आ रही हैं घटना से पुलिस विभाग में गहरा सन्नाटा है। साथी जवान और अफसर मोनू की सलामती की उम्मीद लगाए हुए हैं।
जिला प्रशासन ने भी रेस्क्यू अभियान में पूरी ताकत झोंक दी है घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों के अनुसार, बहाव इतना तेज था कि मोनू को बचाने का किसी को मौका ही नहीं मिला। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि रेस्क्यू तब तक जारी रहेगा जब तक जवान का पता नहीं चल जाता।
यह भी पढ़े : Breaking : जस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने का प्रस्ताव लोकसभा में स्वीकार, स्पीकर ने गठित की समिति












