बहराइच : कार एवं बाइक की टक्कर में छात्रा की मौत, 12 घंटे बाद निकला शव

पयागपुर, बहराइच। पयागपुर थाना क्षेत्र के खुटेहना में दर्दनाक हादसे में स्कूली छात्रा की जान चली गई। जानकारी के अनुसार, सोमवार को सुबह एक अनियंत्रित कार (नंबर UP 32 DN 5152) तेज रफ्तार में जा रही थी की खुटेहना चौकी के पास बाइक एवं कार में टक्कर हो गई। इस दौरान हादसे में स्कूल जाने के लिए खुटेहना चौराहे पर खड़ी छात्रा कार के नीचे दब गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, छात्रा का शव लगभग 12 घंटे तक कार के नीचे दबा रहा, लेकिन पुलिस व प्रशासन की ओर से कोई त्वरित कार्रवाई नहीं की गई। इस बीच छात्रा का शव कार के नीचे दबा रहा और किसी को भनक तक नहीं लगी जबकि मामला खुटेहना चौकी के सामने का है किसी ने भी छात्रा के दबे होने की जानकारी नहीं ली और 12 घंटे तक छात्रा कार के नीचे दबी रही ऐसे में लोगों का कहना है कि यदि समय रहते त्वरित कार्रवाई की जाती और तुरंत उपचार मिलता तो शायद छात्रा की बच सकती थी जान l

पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ग्रामीणों ने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को मुआवजा प्रदान किया जाए।

यह भी पढ़े : धराली में टला बड़ा हादसा : भूस्खलन जोन में फिसली बस, नीचे लटका पिछला टायर, चिल्लाने लगे यात्री

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें