
पेंटागन के पूर्व अधिकारी माइकल रुबिन ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर पर सीधा निशाना साधते हुए उनकी तुलना कुख्यात आतंकी ओसामा बिन लादेन से कर दी। रुबिन ने कहा कि आसिम मुनीर “सेना की वर्दी पहने हुए लादेन” हैं। यह टिप्पणी मुनीर के हालिया परमाणु हमले की धमकी के बाद सामने आई है।
रुबिन ने पाकिस्तान को “दुष्ट देश की तरह व्यवहार करने वाला बताया और कहा कि अमेरिकी धरती पर इस तरह की धमकियां अस्वीकार्य हैं। उनके मुताबिक, यह स्थिति इस सवाल को जन्म देती है कि क्या पाकिस्तान एक जिम्मेदार राष्ट्र की तरह कार्य कर सकता है या उसके अस्तित्व पर पुनर्विचार करने का समय आ गया है।
मुनीर की परमाणु धमकी
हाल ही में अमेरिका दौरे के दौरान फ्लोरिडा के टैम्पा में अमेरिकी सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक में आसिम मुनीर ने भारत के खिलाफ परमाणु हमले का इशारा करते हुए कहा था कि अगर पाकिस्तान डूबा तो वह “आधी दुनिया को साथ ले डुबेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया, “हम एक परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं, और यदि हमें लगा कि हम डूब रहे हैं, तो आधी दुनिया को अपने साथ डुबा देंगे।”
‘आतंकवाद प्रायोजक देशों की सूची में डालने की मांग
रुबिन ने कहा कि पाकिस्तान की नीतियां और सोच में किसी भी रियायत से बदलाव नहीं होने वाला है। उन्होंने मुनीर की टिप्पणी को खतरनाक बताते हुए कहा कि यह दर्शाता है कि पाकिस्तान एक वैध राज्य के रूप में अपने अधिकार खो चुका है। उन्होंने मांग की कि अमेरिका पाकिस्तान को “आतंकवाद प्रायोजित करने वाले देशों की सूची में शामिल करे और उसके साथ अपने संबंधों की समीक्षा करे।
अमेरिकी वीज़ा पर प्रतिबंध की सिफारिश
पूर्व पेंटागन अधिकारी ने सुझाव दिया कि अमेरिका को पाकिस्तान को गैर-नाटो सहयोगी का दर्जा समाप्त कर देना चाहिए और उसे अमेरिकी सेंट्रल कमांड से हटा देना चाहिए। साथ ही, उन्होंने कहा कि आसिम मुनीर को अमेरिका में अवांछित व्यक्ति घोषित किया जाए और तब तक वीजा न दिया जाए जब तक वह सार्वजनिक रूप से सफाई न दें और माफी न मांग लें।
ये भी पढ़ें:
Jammu Kashmir : SIA ने यासीन मलिक समेत 9 आतंकियों के ठिकानों पर की छापेमारी, नर्स सरला भट्ट से गैंगरेप के बाद हत्या के मामले में कार्रवाई
https://bhaskardigital.com/jammu-kashmir-sia-raids-terrorists-yasin-malik-gang-rape-murder-nurse-sarla-bhatt/
धराली में टला बड़ा हादसा : भूस्खलन जोन में फिसली बस, नीचे लटका पिछला टायर, चिल्लाने लगे यात्री
https://bhaskardigital.com/major-accident-averted-in-dharali-bus-slipped-in-landslide-zone/