
लखनऊ : बक्शी का तालाब साढामऊ में कल्पना राजपूत से पचास हजार के बदले कनेक्शन देने के मामले में क्षेत्रीय जेई फंसते नजर आ रहे हैं। जल्द ही विभाग इन पर कड़ी कार्यवाई करने की तैयारी में हैं।
गौरतलब है कि मात्र दो किलोवाट कनेक्शन के लिए साढामऊ बक्शी का तालाब निवासी कल्पना राजपूत से पचास हजार रूपये की मांग की गयी थी।
बिचौलिए समेत कनेक्शन देने में भारी भरकम रकम की मांग की गयी थी। इस रकम को लेकर काफी किरकिरी के बाद इस पूरे मामले में जांच बैठा दी गयी थी। जांच कमेटी ने पूरे मामले की जांच करके अधिकारियों को रिपोर्ट सौंप दी है। इस जांच को प्रभावित करने के प्रयास भी किये गये। एक वरिष्ठ अधिकारी जांच को प्रभावित करने में जुटे हुए थे लेकिन अब यह जांच किसी तरह से पूरी हो गयी है और अधिकारियों के पास रिपोर्ट आ गयी है।
सूत्रों के अनुसार इस मामले में विभागीय जेई के ऊपर कार्यवाई की जा सकती है। जेई ही स्थानीय स्तर पर एक से चार किलोवाट तक कनेक्शन दे सकता है। इसके साथ ही घर से पोल की दूरी भी ज्यादा थी जिसे जेई द्वारा नजरअंदाज किया गया। उपकेन्द्र के एक अन्य कर्मचारी की भी मिलीभगत सामने आ रही है जिस पर कार्यवाही की जा सकती है। कनेक्शन को लेकर जानकारियां देने का काम भी इसी कर्मचारी ने ही किया था फिलहाल जांच रिपोर्ट का अध्ययन हो रहा है और जल्द ही कड़ी कार्यवाई किये जाने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: मेरठ: गोटका गांव में महाराणा प्रताप बोर्ड पर जय भीम लिखने से बवाल, पुलिस ने हालात किए काबू
गाजियाबाद : साहिबाबाद सब्जी मंडी में वर्चस्व की जंग मीटिंग के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन घायल