झांसी : कृमि संक्रमण से बचाव के लिए विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर खिलाई गई गोली

झांसी : राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की संयुक्त निदेशक डॉ. शालू गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बच्चों में कृमि संक्रमण के दुष्प्रभावों को कम करने के लिए वर्ष में दो बार, माह फरवरी एवं माह अगस्त में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाता है। यह बात उन्होंने सरस्वती बालिका विद्या मंदिर बाहर दतिया गेट में आयोजित राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के उद्घाटन के अवसर पर कही।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में एक से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों व किशोर-किशोरियों को पेट के कीड़े मारने की गोली एल्बेंडाजोल खिलाई जाती है। कृमि संक्रमण से बच्चों में पोषण स्तर में कमी, प्रतिरोधक क्षमता में गिरावट, एनीमिया, शैक्षणिक स्तर में गिरावट आदि दुष्प्रभाव पड़ते हैं। इसलिए सभी बालिकाएं, छात्र-छात्राएं पेट के कीड़े मारने की दवा एल्बेंडाजोल की गोली अवश्य लें।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधाकर पांडेय ने बताया कि कृमि मुक्ति अभियान के अंतर्गत जनपद को 9.33 लाख गोलियां खिलाने का लक्ष्य दिया गया है। जिसके सापेक्ष आज जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में छात्र-छात्राओं, रसोइयों और शिक्षकों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जा रही है। आज अनुपस्थित रहने वाले बच्चों को 14 अगस्त मॉप-अप दिवस पर एल्बेंडाजोल की गोली दी जाएगी।

कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ. विजयश्री शुक्ला ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन. के. जैन ने प्रस्तुत किया।

नोडल अधिकारी डॉ. रमाकांत स्वर्णकार ने बताया कि विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर विभागीय मॉनिटरिंग टीमों के माध्यम से सघन पर्यवेक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा जनपद के निजी विद्यालयों में पर्यवेक्षक नामित किए गए थे, जिनके द्वारा भी पर्यवेक्षण किया गया। लखनऊ से आईं संयुक्त निदेशक ने नोडल अधिकारी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी एवं डीआईसी मैनेजर की टीम सहित कंपोजिट विद्यालय नई बस्ती, आंगनबाड़ी केंद्र नई बस्ती, प्राथमिक विद्यालय यूनिट कन्या नई बस्ती तथा निजी विद्यालय ब्लू बेल्स स्कूल का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. उत्सव राज, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ. ए. के. सांवल, कोषाध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव, एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. अनुराधा राजपूत, डीईआईसी मैनेजर डॉ. रामबाबू कुमार, जिलाधिकारी नामित पर्यवेक्षक मनीष कनौजिया, मण्डलीय अर्बन कोऑर्डिनेटर फिरोज आलम, जियाउर्रहमान सहित विद्यालय की अध्यापिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ. विजयश्री शुक्ला ने किया। अंत में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन. के. जैन द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें: मेरठ: गोटका गांव में महाराणा प्रताप बोर्ड पर जय भीम लिखने से बवाल, पुलिस ने हालात किए काबू

गाजियाबाद : साहिबाबाद सब्जी मंडी में वर्चस्व की जंग मीटिंग के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल