मेरठ : पति से विवाद के बाद महिला ने की आत्महत्या, पंखे से लटककर दी जान

मेरठ: मवाना क्षेत्र स्थित मोहल्ला हीरालाल में एक विवाहिता ने सोमवार को आत्महत्या कर ली। धोबियों वाली गली निवासी सलमान की पत्नी शबनम ने पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी। सलमान और शबनम की शादी 5 साल पहले हुई थी।

शबनम परीक्षितगढ़ क्षेत्र के गांव गाजीपुर की रहने वाली थी। दंपति की दो बेटियां हैं। सलमान पिछले दो दिनों से अपनी प्रेस की दुकान नहीं खोल रहा था। सोमवार को खाना बनाने के दौरान पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ। इसके बाद शबनम नाराज होकर पहली मंजिल के कमरे में चली गई और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। कुछ देर बाद उसने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब शबनम लंबे समय तक नीचे नहीं आई, तो सलमान ने दरवाजा तोड़ा। शोर सुनकर पड़ोसी भी वहां जमा हो गए। मृतका के परिजनों ने सलमान पर आरोप लगाए हैं।

सूचना मिलते ही सीओ संजय कुमार जायसवाल और इंस्पेक्टर मवाना अखिलेश मिश्र पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें: मेरठ: गोटका गांव में महाराणा प्रताप बोर्ड पर जय भीम लिखने से बवाल, पुलिस ने हालात किए काबू

गाजियाबाद : साहिबाबाद सब्जी मंडी में वर्चस्व की जंग मीटिंग के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल