प्रयागराज : बंधवा के बड़े हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना पुनः शुरू, जय श्रीराम की गूंज से परिसर प्रफुल्लित

प्रयागराज : बंधवा स्थित बड़े हनुमान मंदिर का परिसर फिर से भक्तों के जयकारों से गूंज उठा है। बाढ़ के बाद मंदिर की सफाई के बाद सोमवार को पवनसुत की पूजा की गई और मूर्ति को गर्भगृह में स्थापित किया गया।

तेरह दिनों के अंतराल के बाद बंधवा स्थित बड़े हनुमान मंदिर का परिसर सोमवार को जय श्रीराम, जय-जय हनुमान के उद्घोष से गूंजने लगा है। दस अगस्त को बाढ़ का पानी निकल जाने के बाद रविवार को पूरे दिन मंदिर की साफ-सफाई और मलबा हटाने का कार्य किया गया था।


सोमवार को सुबह सात बजे पवनसुत का विधिविधान के साथ पंच द्रव्य से अभिषेक किया गया। पवनसुत की चल मूर्ति को कार्यालय कक्ष से लाकर गर्भगृह में स्थापित किया गया। मंदिर के महंत बलवीर गिरि की अगुवाई में पुजारियों व शिष्यों ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ किया।

ये भी पढ़ें: मेरठ: गोटका गांव में महाराणा प्रताप बोर्ड पर जय भीम लिखने से बवाल, पुलिस ने हालात किए काबू

गाजियाबाद : साहिबाबाद सब्जी मंडी में वर्चस्व की जंग मीटिंग के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल