मानसून सत्र : सपा विधायक कांवड़ लेकर पहुंचे विस ….कावड़ पर एक ओर लिखा था…’हमें चाहिए पाठशाला’ और दूसरी तरफ … ‘हमें नहीं चाहिए मधुशाला’

लखनऊ : यूपी विधानसभा मानसून सत्र के पहले दिन मेरठ की सरधना सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान का नया अंदाज देखने को मिला। सपा विधायक कांवड़ लेकर विधानसभा परिसर पहुंचे, इस कांवड़ में एक तरफ लिखा था हमें चाहिए पाठशाल और दूसरी तरफ था- हमें नहीं चाहिए मधुशाला अतुल प्रधान ने इस दौरान

यूपी में स्कूल मर्जर को लेकर सवाल उठाए और कहा कि सरकारी स्कूलों को बंद करने का नियम किसने बनाया है? 2019 में पहले बंद करने का काम किया। आखिर सरकारी स्कूलों में कौन पढ़ता है? यहां गरीब-मजदूर छोटा-मोटा व्यापार करने व्यापार करने वालो के बच्चे पढ़ते हैं।

ये भी पढ़ें: मेरठ: गोटका गांव में महाराणा प्रताप बोर्ड पर जय भीम लिखने से बवाल, पुलिस ने हालात किए काबू

गाजियाबाद : साहिबाबाद सब्जी मंडी में वर्चस्व की जंग मीटिंग के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें