प्रयागराज : कक्षा 9 की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिवार में छाया मातम

प्रयागराज : नैनी क्षेत्र के इंदलपुर गंगादीप नगर कॉलोनी के एक मकान की दूसरी मंजिल पर शनिवार को रक्षाबंधन के दिन कक्षा 9 की एक छात्रा का शव फंदे से लटका मिला। सूचना पर घरवालों ने डायल 112 को कॉल किया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतार पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छात्रा के आत्महत्या के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सके हैं। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

मूल रूप से महोबा की रहने वाली सोनिया गोस्वामी, जो स्व. प्रभात गोस्वामी की पत्नी हैं, घूरपुर बगबना में छेदी लाल इंटर कॉलेज में शिक्षिका हैं। पति की मृत्यु कोरोना काल में हो गई थी। पति ने नैनी इंदलपुर के गंगादीप नगर कॉलोनी में मकान बनवाया था। सोनिया पूरे परिवार के साथ वहीं रहती हैं। उनके दो बच्चे हैं बेटा प्रभास चौथी कक्षा में और बेटी प्रतिभा, जिसका इस बार नौवीं कक्षा में दाखिला हुआ था।

रक्षाबंधन से एक दिन पहले, यानी 5 अगस्त की सुबह मां सोनिया अपने ट्रांसफर के संबंध में बेटे को लेकर गोरखपुर गई थीं। 9 अगस्त को पति की पुण्यतिथि थी। घर में नाना-नानी के अलावा केवल प्रतिभा ही मौजूद थी। 8 अगस्त की रात मां ने फोन पर प्रतिभा से कहा था कि नाना से पैसे लेकर पापा की पुण्यतिथि के लिए माला, फूल और अन्य सामान लेकर रख दे।

वहीं, सुबह दारागंज में रहने वाले प्रतिभा के मामा कुलेंद्र अपने परिवार के साथ राखी बांधवाने के लिए पहुंचे, लेकिन दरवाजा बंद था। नाना दरवाजा पीट रहे थे। इसके बाद उन्होंने मां को सूचना दी।

मां ने दरवाजा खोलने वाले एक व्यक्ति को फोन किया, जिसने लॉक काटकर दरवाजा खोला। दरवाजा खुलते ही फंदे से लटकी प्रतिभा की लाश देखकर सभी दंग रह गए। कुलेंद्र ने मां सोनिया को पूरी बात बताई और पुलिस को सूचना दी। नैनी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें: मेरठ: गोटका गांव में महाराणा प्रताप बोर्ड पर जय भीम लिखने से बवाल, पुलिस ने हालात किए काबू

गाजियाबाद : साहिबाबाद सब्जी मंडी में वर्चस्व की जंग मीटिंग के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल