उज्जैन में पान की दुकान पर बदमाशों ने किया चाकूबाजी, CCTV में कैद वारदात

उज्जैन : माधवनगर क्षेत्र में तीन बदमाशों ने पान की दुकान पर चाकूबाजी कर दहशत फैला दी। दुकान फिलहाल महापौर मुकेश टटवाल के मौसेरे भाई लक्ष्मीकांत अंधेरिया के संचालन में है। रात के समय दुकान बंद करने के दौरान बदमाशों ने सौंफ मांगने में देरी होने पर गुस्सा जाहिर किया और चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल लक्ष्मीकांत का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मामले के मुताबिक, माधवनगर थाना क्षेत्र के संत नगर में महापौर की पुरानी पान की दुकान है, जिसे अब उनका मौसेरा भाई संभाल रहा है। शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात तीन बदमाश दुकान पर आए और सौंफ मांगने में देरी पर विवाद करने लगे। विवाद बढ़ने पर बदमाशों ने हमला कर दिया।

पुलिस ने सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों—लक्की उर्फ लोकेंद्र वाडिया, सौरभ भरानी और पिंकेश अखंड—को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

चाकूबाजी की वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें देखा जा सकता है कि तीनों बदमाश हथियार लिए दुकानदार को धमकाते हैं, मारपीट करते हैं और एक बदमाश दौड़कर चाकू से हमला करता है। पुलिस इस फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें