ऋषिकेश में पांच अस्थायी दुकानों में लगी भीषण आग

ऋषिकेश : लक्ष्मण झूला के पास नीलकंठ मार्ग पर सोमवार तड़के करीब 3:30 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में पांच अस्थायी दुकानों में आग लग गई। आग ने दुकानों के अंदर रखे लाखों रुपए के कीमती सामान को राख कर दिया। साथ ही एक स्कूटी भी जलकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

दुकान संचालकों का कहना है कि दो दुकानें आर्टिफिशियल अंगूठी, माला, रुद्राक्ष और कीमती नगों की थीं, जबकि दो अन्य में खाने-पीने का सामान रखा था। एक दुकान खाली थी। दुकानदारों ने आग लगने को हादसा नहीं बल्कि साजिश बताया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और स्कूटी के मालिक का पता लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जिन दुकानों में आग लगी है, उन्हें हटाने की प्रक्रिया चल रही थी, इसलिए दुकानदार इसे सुनियोजित घटना मान रहे हैं।

ऋषिकेश में इससे पहले 4 जुलाई को आरपीएस स्कूल के पास शगुन वेडिंग पॉइंट में भी आग लगी थी, जिसमें पूरा वेडिंग पॉइंट और पांच वाहन जलकर खाक हो गए थे। उस समय भी लाखों रुपए का नुकसान हुआ था और पुलिस जांच में जुटी थी।

वहीं, पौड़ी कोटद्वार में रविवार देर रात तेज बारिश के बीच एक कपड़ों की दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। शॉर्ट सर्किट के चलते लगी आग ने पूरी दुकान और उसमें रखे कपड़ों को राख कर दिया। फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग पर नियंत्रण पाया। इस आगजनी में भी लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल