हिमाचल में पांच IAS अधिकारियों के तबादले, कुछ को मिली अतिरिक्त जिम्मेदारी

शिमला : हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए पांच आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं और कुछ को अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी हैं। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।

आदेश के अनुसार 2007 बैच की आईएएस अधिकारी ए. शाइनामोल, जो वर्तमान में सचिव (प्रशासनिक सुधार, प्रशिक्षण एवं विदेशी असाइनमेंट तथा लोक शिकायत निवारण) के पद पर कार्यरत हैं, को सचिव (आयुष) का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। वहीं 2008 बैच की आईएएस राखिल काहलों, जो सचिव (डिजिटल टेक्नोलॉजीज एंड गवर्नेंस) तथा जल शक्ति विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभाल रही थीं, अब इन दोनों पदों पर नियमित रूप से कार्य करेंगी।

2012 बैच की आईएएस डॉ. ऋचा वर्मा को एमडी, हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम (सिडक) नियुक्त किया गया है। यह जिम्मेदारी पहले राजेश्वर गोयल के पास थी। डॉ. ऋचा वर्मा हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार जारी रखेंगी। इसी तरह, 2019 बैच की आईएएस रितिका को उद्योग विभाग में अतिरिक्त नियंत्रक भंडार की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो पहले डॉ. हरीश गज्जू के पास थी।

इसके अलावा 2018 बैच के आईएएस अभिषेक वर्मा, जिन्हें पहले डिजिटल टेक्नोलॉजीज एंड गवर्नेंस के निदेशक पद पर भेजा गया था, अब निदेशक, भूमि अभिलेख के पद पर कार्य करेंगे। वहीं, 2014 बैच के आईएएस डॉ. निपुण जिंदल निदेशक, डिजिटल टेक्नोलॉजीज एंड गवर्नेंस के पद पर बने रहेंगे और साथ ही उन्हें हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

ये भी पढ़े – पानीपत में हैंडलूम फैक्ट्री में लगी भीषण आग

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल