गाजियाबाद : साहिबाबाद सब्जी मंडी में वर्चस्व की जंग मीटिंग के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन घायल

गाजियाबाद : लिंक रोड थाना क्षेत्र के साहिबाबाद सब्जी मंडी में मंडी समिति की मीटिंग के दौरान बाहरी दबंग बदमाशों द्वारा वर्चस्व को लेकर फायरिंग कर तीन लोगों को घायल करने की सूचना से कमिश्नरेट में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस मामले में मंडी में ठीये लगाने वाले दुकानदारों ने मंडी अधिकारियों पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। चश्मदीदों से मिली जानकारी के अनुसार, लिंक रोड थाना क्षेत्र की साहिबाबाद नवीन एवं फल-सब्जी मंडी में मंडी सचिव के द्वारा फल विक्रेताओं व सब्जी दुकानदारों की एक मीटिंग का आयोजन किया जा रहा था।

ठीये लगाने वाले दुकानदारों का आरोप है कि 30 से 40 साल पुराने ठीये को सचिव द्वारा बाहरी दबंग लोगों को आवंटन करने के मामले में विरोध होने पर मीटिंग चल रही थी। मीटिंग के दौरान मंडी समिति व फल-सब्जी मंडी दुकानदारों ने विरोध किया। इस दौरान नए आवंटन वाले बाहरी लोगों ने मंडी समिति व दुकानदारों से गाली-गलौच करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बदमाशों की फायरिंग में तीन दुकानदारों को गोली लग गई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पिछले कुछ माह से लगातार साहिबाबाद सब्जी मंडी में हर महीने किसी न किसी बात पर विवाद होता आ रहा है। स्थानीय दुकानदारों का आरोप है कि मंडी समिति के अधिकारी बाहरी लोगों को ठीये दे रहे हैं, जिससे इस तरह का विवाद लगातार सामने आ रहा है। दुकानदारों ने मांग की है कि इस मामले की जांच होनी चाहिए और मंडी समिति के सचिव को बर्खास्त किया जाए, ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।

डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि लिंक रोड थाना क्षेत्र के साहिबाबाद सब्जी मंडी में गन शॉट की सूचना प्राप्त हुई। सूचना के आधार पर मौके पर जाकर जांच की गई। घायल लोगों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। हालांकि, फायरिंग उस समय हुई जब मंडी में मीटिंग चल रही थी। पुलिस ने बताया कि इस पूरे मामले में जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल