मेरठ: गोटका गांव में महाराणा प्रताप बोर्ड पर जय भीम लिखने से बवाल, पुलिस ने हालात किए काबू

सरूरपुर,मेरठ : थाना क्षेत्र के गोटका गांव में मंगलवार को एक विवादित घटना ने माहौल तनावपूर्ण बना दिया। जानकारी के मुताबिक, गांव के बाहरी छोर पर द्वार के पास लगे महाराणा प्रताप के सम्मान में बनाए गए बोर्ड पर अज्ञात व्यक्ति ने पेंट से बड़े अक्षरों में जय भीम लिख दिया। सुबह जब ग्रामीणों की नज़र इस पर पड़ी तो वहां हड़कंप मच गया। देखते ही देखते सैकड़ों लोग मौके पर एकत्र हो गए और नाराज़गी जताते हुए नारेबाज़ी शुरू कर दी।

ग्रामीणों का कहना है कि महाराणा प्रताप का बोर्ड गांव की शान और गौरव का प्रतीक है, ऐसे में इस तरह की लिखावट करना एक सुनियोजित प्रयास है, जो समाज में वैमनस्य फैलाने और माहौल खराब करने के उद्देश्य से किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कार्य किसी असामाजिक तत्व द्वारा जानबूझकर किया गया है, ताकि जातीय तनाव पैदा हो और गांव की एकता को नुकसान पहुंचे।

घटना की सूचना मिलते ही सरूरपुर थाना प्रभारी अजय शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पहले भीड़ को शांत कराने के लिए समझाने का प्रयास किया और आश्वासन दिया कि दोषी की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह साफ हुआ है कि किसी असामाजिक तत्व ने रात के अंधेरे में बोर्ड पर लिखावट की है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और गांव के कई लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कठोर धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल पुलिस ने स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में ले लिया है और क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो। पुलिस की गश्त लगातार जारी है और ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। यह घटना गांव में चर्चा का मुख्य विषय बनी हुई है, लेकिन पुलिस और प्रशासन की तत्परता से हालात काबू में हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल