
हरदोई। रविवार देर रात पारिवारिक विवाद के चलते पति ने पत्नी की गला रेतकर हत्या कर फरार हो गया। मृतका की पहचान रीता के रूप में हुई है, जबकि आरोपी का नाम रीत कुमार है।
थाना बेहटा गोकुल क्षेत्र के ग्राम बेहटा गोकुल में रविवार शाम पति-पत्नी के बीच मंदिर जाने को लेकर विवाद हुआ था। बताया जाता है कि रीत कुमार को पत्नी पर शक रहता था। विवाद बढ़ने पर रीता ने पुलिस डायल 112 पर कॉल किया लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी वहां से भाग निकला। रात में जब रीता घर में सो रही थी, उस समय पति रीत कुमार वापस आया और गले पर गड़सा मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद वह अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सीओ सत्येंद्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद और शक को हत्या का मुख्य कारण माना जा रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमें एसपी ने लगाई हैं।