
झांसी : एक बार फिर हॉनर किलिंग की एक बड़ी और सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां प्रेमिका के भाई ने हैवानियत की हद को पार करते हुए पहले बहन के प्रेमी और बाद में अपनी बहन को मौत के घाट उतार दिया। यह घटना गरौठा व लहचूरा थाना क्षेत्र में हुई है। घटना के बाद हत्यारोपी भाई फरार हो गया। इस आरोपी की तलाश के लिए गठित टीमें लगातार छापेमार कार्रवाई कर रही हैं, मगर अब तक पता नहीं चला है। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
टहरौली थाना क्षेत्र के ग्राम पथराई में विशाल कुमार परिवार सहित रहता था। विशाल का गरौठा थाना क्षेत्र के ग्राम चंद्रपुरा में रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रक्षाबंधन के पहले विशाल अपनी प्रेमिका के साथ फरार हो गया था। इस मामले में युवती के परिजनों ने गरौठा थाना में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस प्रेमी-प्रेमिका की तलाश में लगी थी। वहीं, प्रेमिका के भाई का काफी खून खौल रहा था। प्रेमिका के भाई ने बहन और प्रेमी की हत्या करने की योजना बना ली थी।
कब और कैसे बनाया था प्लान
पुलिस के मुताबिक जांच में सामने आया है कि रक्षाबंधन से ठीक दो दिन पहले अरविंद ने बहन के प्रेमी को दोस्ताना अंदाज में नदी किनारे बुलाया था। इसके लिए उसने एक जगह चुनी थी। वह जगह लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम गुढ़ा के पास एक प्राचीन मंदिर के पास थी, जहां घंटियों की आवाज गूंजती है। उसी के सन्नाटे में अरविंद ने धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया। वहीं, रक्षाबंधन के दिन बहन को बुलाया और कहा कि आज राखी बंधवाना है। इसके बहाने वह अपनी बहन को घुमाने के लिए गरौठा थाना क्षेत्र के सुनसान पहाड़ी इलाके में ले गया। यहां बहन की निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद वह फरार हो गया। बताते हैं कि अरविंद की उम्र 20 साल है, जबकि उसकी बहन मात्र 17 साल की थी और कथित प्रेमी की उम्र 19 साल बताई जा रही है।
बहन ने रिश्ते को खत्म किया
अरविंद के अंदर ही अंदर एक खौफनाक प्लान बन रहा था, वजह थी उसकी बहन का प्रेम प्रसंग। कई बार समझाने के बावजूद न तो बहन ने अपने रिश्ते को खत्म किया, न ही प्रेमी ने मिलना छोड़ा। इसी बात से नाराज अरविंद ने रक्षाबंधन के दिन बहन के साथ ऐसा किया जो अब चर्चा का कारण बन गया है।
हाँ, मेरे बेटे ने की है हत्या
प्रेमी-प्रेमिका के शव अलग-अलग जगहों पर फेंक दिए थे। घटना के बाद से ही दोनों के गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतका के पिता पप्पू ने बताया कि उनकी बेटी मर गई। जब उनसे पूछा गया कि बेटी की मौत कैसे हुई, तो उन्होंने अपने ही बेटे पर बेटी और उसके प्रेमी की हत्या करने का आरोप लगाया है। पप्पू ने बताया कि उनकी बेटी का एक लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके चलते बेटी युवक के साथ भाग गई थी। इसी बात से नाराज बेटे ने बेटी और प्रेमी की हत्या कर दी।
आरोपी की हो रही है सरगर्मी से तलाश
दो दिनों में प्रेमी-प्रेमिका की हत्या से गांव में मातम छाया हुआ है। एक ही व्यक्ति के हाथों, समाज में हो रही बेइज्जती, परिवार की बदनामी और बहन पर सवार प्यार का जुनून, शायद यही वजह थी कि अरविंद ने खून से अपने गुस्से को शांत किया। हत्या के बाद वह फरार है। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमार कार्रवाई कर रही है।
आरोपी को जल्द से जल्द किया जाएगा गिरफ्तार
एसपी देहात डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि गरौठा थाना क्षेत्र में युवती का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। मौके पर पुलिस फोर्स और फोरेंसिक टीम पहुंच चुकी है। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच में सामने आया है कि मृतिका का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। ये लोग घर से भाग भी गए थे। इस मामले में जिस युवक का नाम प्रकाश में आया है, उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
बुलंदशहर : पुलिस मुठभेड़ में शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद