
लखनऊ : भाजपा के गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी अब बूढे हो चुके हैं उन्हें पता नहीं है कि क्या बोलना चाहिए। गठबन्धन के जिम्मेदार भाजपा और रालोद राष्ट्रीय नेतृत्व है। रालोद के राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे ने भाजपा नेता लक्ष्मीनारायण चौधरी पर पलटवार करते हुए कहा कि रालोद के गठबंघन से कितना फायदा हुआ यह सोचना उनका काम नहीं है।
यह काम भाजपा और रालोद राष्ट्रीय नेतृत्व का है।
रालोद महासचिव अनिल दुबे ने कहा कि उन्हें गन्ना किसानों की चिंता करनी चाहिए और किसानों को उनका बकाया मिला कि नहीं और गन्ने का वाजिब मूल्य किसानों को मिला कि नहीं इस पर ध्यान देना चाहिए। भाजपा को रालोद से कितना फायदा हुआ इसकी चिंता छोड देनी चाहिए।
गन्ना किसानों की योजनाओं के बारे में चिंतित होना चाहिए लेकिन गन्ना मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी, उस पर चिंता न करके राष्ट्रीय लोकदल और भाजपा के गठबंधन को तुडवाने पर लगे हुए हैं।
बुलंदशहर : पुलिस मुठभेड़ में शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद










