
सीतापुर : ग्राम पंचायत किशुनपुर के मजरा अम्हापुरवा में प्रेमी और प्रेमिका ने पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को प्रातः कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अम्हापुरवा मजरा किशनपुर निवासी अमित 20 पुत्र केशन ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर के बाहर लगे आम के पेड़ में अंगोछा से लटक कर आत्महत्या कर ली। सुबह पिता के द्वारा नित्य क्रिया से लौटने पर घटना की जानकारी हुई, तो परिजनों ने अमित का शव पेड़ से उतारकर बिना पुलिस को सूचना दिए उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
अमित द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना पर क्षुब्ध होकर पास में रहने वाली प्रेमिका रागिनी उर्फ बबली पुत्री अंबिका 19 ने शनिवार दोपहर शौच जाने का बहाना कर मुंशी वर्मा के खेत की मेड पर लगे आम के पेड़ में रस्सी से लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ग्रामीणों के अनुसार दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और वे रिश्ते में चाचा-भतीजी बताए जा रहे हैं। प्रेमी के आत्महत्या करने की सूचना पर प्रेमिका ने भी आत्महत्या कर ली। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह ने बताया कि अमित का अंतिम संस्कार परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए किया है, जबकि रागिनी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। परिजनों द्वारा किसी भी प्रकार का आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगाया गया है।
रागिनी अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी, जिसने कक्षा 5 तक गांव के ही विद्यालय में शिक्षा ग्रहण की थी। पिता के पास कोई खेती की भूमि नहीं है और परिवार बहुत गरीब है, जो मजदूरी करता है। युवक और युवती एक ही परिवार के सदस्य हैं, लेकिन अलग-अलग घरों में रहते थे। मृतक अमित हरियाणा में एक फैक्ट्री में काम करता था और लगभग एक सप्ताह पहले ही गांव आया था।
खबर लिखे जाने तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई थी। रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
बुलंदशहर : पुलिस मुठभेड़ में शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद










