दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कुख्यात साइबर ठग को गिरफ्तार किया

नई दिल्ली : पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुग्राम में स्थित एक फर्जी मैनपावर रिक्रूटमेंट कंपनी का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह देशभर में साइबर ठगी के जरिए लाखों रुपये हड़पने में लिप्त था। यह राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज 85 से अधिक शिकायतों से जुड़ा हुआ है। मामला उस समय टीम के सामने आया, जब एक शिकायतकर्ता का आईफोन चोरी हो गया था। फोन उसके बैंक खाते से लिंक था।

आरोपियों ने डुप्लीकेट सिम लेने के बाद पीड़ित के पास 9 संदिग्ध यूपीआई लेन-देन के अलर्ट आए, जिनमें कुल ₹3,98,709 की ठगी की गई थी। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इस गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए एसीपी अनिल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम गठित की गई, जिसमें इंस्पेक्टर मंजीत कुमार, एसआई सतवंत सिंह, एएसआई महेश बंशोद, हेड कांस्टेबल पर्नाम, हेड कांस्टेबल कमल, कांस्टेबल रवि और कांस्टेबल सचिन को शामिल किया गया। टीम ने तकनीकी और मानवीय खुफिया सूचनाओं के आधार पर ठगी की रकम का पता लगाया।

जांच में सामने आया कि धोखाधड़ी से निकाली गई रकम विभिन्न खातों में ट्रांसफर की गई, जिसमें एक खाते से तेलंगाना स्थित एक खाते में ₹1 लाख भेजा गया। वहां से रकम मेरैकी मैनपावर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के खाते में स्थानांतरित हुई। केवाईसी के दौरान जांच में पता चला कि कंपनी का पंजीकृत पता खाली पड़ा है। लगातार निगरानी और सुराग जुटाने के बाद पुलिस टीम ने गुरुग्राम के स्पेज आईटी पार्क में स्थित कंपनी के संचालन का पता लगाया। छापेमारी के दौरान 33 वर्षीय मुनीर खान उर्फ साहिल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी पलवल हरियाणा के असोटी गांव का रहने वाला है और पहले एक दुष्कर्म के मामले में 4 साल जेल में रह चुका है।

मुनीर खान ने अपने साथियों शुभम, मुकीम और मुंजीर के साथ मिलकर कंपनी को साइबर ठगी के पैसे को सफेद करने के लिए बनाया था। कंपनी के नाम पर कई चालू खाते खोले गए थे, ताकि पैसों के स्रोत को छिपाया जा सके। पुलिस ने मौके से 4 डेबिट कार्ड और 4 अलग-अलग बैंकों के करीब 200 चेक बरामद किए। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि कंपनी के खातों का उपयोग पूरे देशभर में हुई दर्जनों साइबर ठगी की रकम को घुमाने और निकालने में किया जाता था। फिलहाल ठगी की कुल राशि का आकलन जारी है और पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

ये भी पढ़ें: Bihar SHSB CHO Result 2025: 4500 पदों के लिए रिजल्ट जारी, 5272 उम्मीदवार हुए शॉर्टलिस्ट, 11 अगस्त से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शुरू

बुलंदशहर : पुलिस मुठभेड़ में शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल