सितंबर से मंडलीय सम्मेलनों के जरिए पंचायत चुनाव का माहौल बनाएगी रालोद

लखनऊ : राष्ट्रीय लोकदल ने पंचायत चुनावों की व्यापक तैयारी शुरू कर दी है। पंचायत चुनावों के लिए मंडलीय स्तर पर प्रमुख कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। इन सम्मेलनों की शुरुआत सितंबर माह से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मंडलों से होगी, जो पूरे प्रदेश के सभी मंडलों में आयोजित होंगे। रविवार को आयोजित पार्टी की कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक में पंचायत चुनावों को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए।

बैठक में निर्णय लिया गया कि पंचायत चुनावों के लिए उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए एक पैनल प्रणाली अपनाई जाएगी। इस पैनल के माध्यम से प्रत्येक क्षेत्र से योग्य, सक्रिय और जनता के बीच मजबूत पकड़ रखने वाले उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इसके लिए जिलाध्यक्षों को अभी से पैनल बनाने के निर्देश दिए गए हैं। पंचायत चुनाव लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने का सबसे सशक्त माध्यम हैं और राष्ट्रीय लोकदल इन चुनावों को पूरे प्रदेश में मजबूत रणनीति के साथ लड़ेगा।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मयंक त्रिवेदी ने कोर कमेटी की बैठक को लेकर बताया कि सितंबर से प्रारंभ होने वाले इन मंडलीय सम्मेलनों में पार्टी की नीतियों, योजनाओं और चुनावी रणनीति को व्यापक रूप से जनता के बीच रखा जाएगा। इन आयोजनों के माध्यम से कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार होगा और संगठनात्मक एकता को और भी मजबूती मिलेगी। प्रदेश के हर कोने में किसानों, मजदूरों, युवाओं और महिलाओं की आवाज को मजबूत तरीके से उठाया जाएगा और विकास का नया मार्ग प्रशस्त किया जाएगा।

कोर कमेटी की इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामाशीष राय, प्रदेश उपाध्यक्ष वसीम हैदर, रजनीकांत मिश्रा, आदित्य विक्रम सिंह, बी. एल. प्रेमी समेत कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: बुलंदशहर : पुलिस मुठभेड़ में शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद

Bihar SHSB CHO Result 2025: 4500 पदों के लिए रिजल्ट जारी, 5272 उम्मीदवार हुए शॉर्टलिस्ट, 11 अगस्त से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शुरू

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें