गाजियाबाद : पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ का सराहनीय कदम, 132 पुलिस चालकों का स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण

गाजियाबाद : पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ जहां जनता के लिए बेहतर कार्य करते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं पुलिस विभाग में पुलिस कर्मचारियों के लिए भी उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस गाड़ियों पर तैनात कर्मचारियों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण कराया गया। विशेष रूप से एमएमजी एवं संयुक्त चिकित्सालय से आए डॉक्टरों की टीम ने उनका परीक्षण किया।

जानकारी के अनुसार, रविवार को पुलिस लाइन्स के परमजीत हॉल में स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण कैंप आयोजित किया गया, जिसमें कमिश्नरेट के सभी मुख्य आरक्षी और आरक्षी चालक शामिल हुए। इस कैंप का उद्देश्य पुलिसकर्मी वाहन चालकों की दृष्टि संबंधी समस्याओं की पहचान कर उन्हें समय पर चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराना था, जिससे उनकी कार्यक्षमता और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सकों की टीम ने सभी प्रतिभागियों की आंखों की जांच की और आवश्यक परामर्श प्रदान किया। इस दौरान 132 पुलिसकर्मियों का नेत्र परीक्षण किया गया। कैंप के दौरान एडीसीपी क्राइम एवं आरआई परिवहन शाखा पियूष सिंह उपस्थित रहे।

नेत्र चिकित्सकों की टीम में जिला संयुक्त चिकित्सालय गाजियाबाद से डॉ. सूचिता सिंह एवं डॉ. अनिता सिंह तथा जिला एमएमजी चिकित्सालय गाजियाबाद से डॉ. प्रताप सिंह, डॉ. नरेंद्र कुमार एवं डॉ. खोखर स्वाति शामिल रहे।

ये भी पढ़ें: बुलंदशहर : पुलिस मुठभेड़ में शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद

Bihar SHSB CHO Result 2025: 4500 पदों के लिए रिजल्ट जारी, 5272 उम्मीदवार हुए शॉर्टलिस्ट, 11 अगस्त से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शुरू

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें