बुलंदशहर : दुष्यंत हत्याकांड का खुलासा कर पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, दो तमंचे और दो बाइक बरामद

बुलंदशहर : पुलिस ने दुष्यंत नाम के युवक की हत्या के मामले में खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से दो अवैध तमंचे और दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं। पुरानी रंजिश के चलते अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए तीनों आरोपियों ने साजिश रचकर इस घटना को अंजाम दिया।

घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्या का षड्यंत्र रचने वाले आरोपी सहित दो सुपारी किलर को भी गिरफ्तार किया है। जनपद बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाना प्रभारी द्वारा दुष्यंत नाम के युवक की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा किया गया है। प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस ने जानकारी दी कि 7 अगस्त को दुष्यंत पुत्र हरीराज नाम के युवक की जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के गांव शेखूपुर रोरा में हत्या कर दी गई थी, जिसका शव खेत में पड़ा हुआ मिला था। इस मामले में अज्ञात शव मिलने के बाद पुलिस द्वारा स्वयं मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना को लेकर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के बाद इस पूरे हत्याकांड का खुलासा हुआ है।

पुलिस की पूछताछ में बलराज का नाम सामने आया, जिसने इस पूरी हत्या की साजिश रची और दो सुपारी किलरों के माध्यम से इस हत्याकांड को अंजाम दिया। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी बलराज ने पूछताछ में कहा कि दुष्यंत की मां सरिता ने अपने पति हरीराज की हत्या की थी। मृतक हरीराज के भाई ने इस घटना का बदला लेने के लिए वर्ष 2006 में ही सरिता की हत्या कर दी थी, जिसमें उसे जेल भी जाना पड़ा। अपने भाई की हत्या होने के बाद उसकी पत्नी की हत्या करने पर, उसके परिवार में केवल दुष्यंत ही बाकी रह गया था। उस समय दुष्यंत काफी छोटा था, तो बड़े भाई के मन में बदनीयती आ गई। उसने जमीन हड़पने के लिए नितिन और रंजीत नाम के दो लोगों के साथ मिलकर दुष्यंत को भी मरवाने की साजिश की और 1 लाख रुपए में दुष्यंत की सुपारी देते हुए 40 हजार रुपए एडवांस दोनों सुपारी किलरों को दे दिए। योजना के अनुसार ही तीनों आरोपियों ने दुष्यंत को बुलाकर पहले उसे शराब पिलाई और उसके बाद गोली मारकर उसकी हत्या कर दी, और शव को खेत में छोड़कर तीनों फरार हो गए।

पुलिस द्वारा अज्ञात शव मिलने के बाद इस पूरे मामले की छानबीन शुरू की गई थी। पुलिस ने इस मामले में बलराज पुत्र एदल सिंह मृतक का ताऊ, रंजीत पुत्र लोकपाल और नितिन पुत्र छत्रपाल, निवासी जनपद बुलंदशहर को गिरफ्तार किया है। इनके पास से घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल और दो अवैध तमंचे व कारतूस बरामद किए गए हैं।

ये भी पढ़ें: बुलंदशहर : पुलिस मुठभेड़ में शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद

Bihar SHSB CHO Result 2025: 4500 पदों के लिए रिजल्ट जारी, 5272 उम्मीदवार हुए शॉर्टलिस्ट, 11 अगस्त से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शुरू

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें