गाजियाबाद : साइबर क्राइम पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण

गाजियाबाद : पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ जनपद की कानून व्यवस्था और साइबर क्राइम को लेकर लगातार प्रयासरत हैं। इसी के तहत साइबर सेल की टीम लगातार लोगों की मदद करती नजर आ रही है। इसी कड़ी में साइबर क्राइम को लेकर साइबर थाने के पुलिस कर्मचारियों और सभी थानों में तैनात साइबर सेल के पुलिस कर्मचारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सभी पुलिस कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।

जानकारी के अनुसार, एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह ने सभी साइबर सेल के पुलिस कर्मचारियों को प्रशिक्षण देते हुए उन्हें यह भी बताया कि साइबर सेल में तैनात कर्मचारियों को किस तरह कार्य करना है और साइबर क्राइम की घटनाओं को अंजाम देने वाले हैकरों को कैसे मात देनी है। प्रशिक्षण के दौरान सभी कर्मचारियों को जरूरी कानूनी जानकारी से भी अवगत कराया गया।

साइबर अपराध में प्रभावी कार्यवाही के लिए थाना साइबर क्राइम एवं कमिश्नरेट के समस्त थानों की साइबर सेल के अधिकारियों कर्मचारियों के प्रशिक्षण के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिससे उन्हें और मजबूती मिल सके।


ये भी पढ़ें बुलंदशहर : पुलिस मुठभेड़ में शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद

Bihar SHSB CHO Result 2025: 4500 पदों के लिए रिजल्ट जारी, 5272 उम्मीदवार हुए शॉर्टलिस्ट, 11 अगस्त से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शुरू

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें