
गाजियाबाद : पिछले दिनों भारी बरसात होने के कारण तमाम सड़के जलमग्न हो गई थीं, जिसके बाद लोगों की सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं आने लगीं। लोगों ने नगर निगम को लेकर तमाम तरह के सवाल भी उठाए। हालांकि, नगर आयुक्त विक्रमादित्य से लेकर तमाम अधिकारी सड़कों पर नजर आए।
इसी प्रकार कल रक्षाबंधन वाले दिन भी भारी वर्षा हुई और नालों के ओवरफ्लो होने तथा कहीं-कहीं पर पानी की निकासी न होने के कारण सड़कों-गलियों में पानी भर गया। कई क्षेत्रों में इतना पानी भर गया कि बरसात का पानी घरों में भी घुस गया।
आज गाजियाबाद की महापौर सुनीता दयाल भी सुबह तड़के क्षेत्र में निकलीं और एक महिला को नालों में कूड़ा डालते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। उन्होंने महिला को जमकर फटकार लगाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें: बुलंदशहर : पुलिस मुठभेड़ में शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद










