महराजगंज : रक्षाबंधन पर 150 से अधिक बहनों ने नपं अध्यक्ष राकेश जायसवाल को बांधी राखी, सुरक्षा व सम्मान का लिया संकल्प

बृजमनगंज, महराजगंज : रक्षाबंधन के पर्व पर नगर पंचायत बृजमनगंज की 150 से अधिक बहनों ने नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल की कलाई पर राखी बांधी। शनिवार दोपहर भाजपा कार्यालय बृजमनगंज, वार्ड नंबर 1 पर नपं अध्यक्ष राकेश जायसवाल द्वारा रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें वार्ड नंबर 01, वार्ड नंबर 06 और वार्ड नंबर 07 की अनुसूचित बस्तियों की बहनों ने अध्यक्ष सहित ब्लॉक प्रमुख एवं सभासदों को राखी बांधकर अपने सुरक्षित और सम्मानित जीवन का संकल्प लिया।

इस दौरान अध्यक्ष ने सभासदों संग बस्तियों में जाकर बहनों से राखी बंधवाई और उनके जीवन की सुरक्षा, सम्मान और खुशहाली का वचन दिया। श्री जायसवाल ने कहा कि यह परंपरा न केवल भाई-बहन के रिश्ते को मजबूती देती है, बल्कि समाज में सामूहिकता और एकता का संदेश भी देती है। बहनों की सुरक्षा और सशक्तिकरण समाज की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

नगर अध्यक्ष ने सभी बहनों को मिठाई खिलाकर गिफ्ट प्रदान किया। उन्होंने नगर पंचायत की जनता को रक्षाबंधन पर्व पर शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

इस अवसर पर बृजमनगंज ब्लॉक प्रमुख उदयराज यादव, सभासद रवि यादव, जेपी गोंड़, अनूप चौरसिया, झीनक विश्वकर्मा, काजू, धर्मेंद्र चौरसिया, झीनक चौधरी, अशफाक अहमद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: बुलंदशहर : पुलिस मुठभेड़ में शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद

Bihar SHSB CHO Result 2025: 4500 पदों के लिए रिजल्ट जारी, 5272 उम्मीदवार हुए शॉर्टलिस्ट, 11 अगस्त से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शुरू

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें